कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव ने किया उत्सव का शुभारंभ

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव ने किया उत्सव का शुभारंभ*

सिद्धार्थ नगर।राम जन्म भूमि अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री
राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को संपन्न होने के उपलक्ष्य में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर में भारत अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत आज से 09 एवं 10 फ़रवरी को द्विदिवसीय श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव आयोजित किया जा रहा है।


उक्त जानकारी देते हुए
मीडिया प्रभारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि
उत्सव का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरि बहादुर श्रीवास्तव , कुलसचिव डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह एवं वित्त अधिकारी के करकमलों द्वारा शुक्रवार को वेशभूषा कार्यक्रम से की गयी। विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो प्रकृति राय एवं डॉ.कौशलेन्द्र चतुर्वेदी के संयोजन से कार्यक्रम के अंतर्गत श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पूजन करते हुए , माँ सीता द्वारा पौधे सींचते हुए ,श्री राम धनुष तोड़ते हुए ,श्री राम लक्ष्मण एवं माँ सीता द्वारा वन का भ्रमण करते हुए , हनुमान जी एवं अन्य वानर सेना द्वारा रामसेतु पुल बनाते हुए विषयक प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

जिसमे विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के विभिन्न छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । छात्र छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी नाट्यों का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। समस्त प्रतिभागियों द्वारा विज्ञान संकाय में पौधारोपण भी कराया गया। कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहेरहे।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment