ओदही कला ने अमहवा को चार रनों व कम्हारिया ने बेनीनगर को सात रनों से हराया

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*ओदही कला ने अमहवा को चार रनों व कम्हारिया ने बेनीनगर को सात रनों से हराया*

बानगंगा। झरूआ किक्रेट कल्ब टूर्नामेंट भैलोजी गावं के मैदान में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को पहला मैच ओदही कला/अमहवा कें बीच हुआ। ओदही कला ने टास जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 4विकेट खोकर 117 रन बनाए । जबाब में उतरी अमहवा की टीम ने आठ ओवर में 9 विकेट कें नुकसान पर 113 रन ही बना पाई। यह मैच ओदही कला ने चार रन से जीत लिया।जिसमें ओदही कला टीम कें तरफ से विशाल द्वारा 12 छक्के 2 चौवा कें साथ 91 रन बनाए। विशाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


दूसरा मैच कम्हारिया बनाम बेनीनगर के बीच हुई जिसमें बेनीनगर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बेनी नगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन बनाए। जवाब में उतरी कम्हारिया की टीम 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 102 रन बना कर मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच परवेज खान को दिया गया। मुख्य अतिथि बढ़नी ब्लॉक जेई राकेश प्रसाद रहें।संरक्षक विश्व हिन्दू महासंघ बस्ती मंडल प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल, अध्यक्ष नूर मोहम्मद, उपाध्यक्ष इजहार अली, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, संयोजक ग्राम प्रधान विरेन्द्र प्रताप जायसवाल,उमाशंकर, मनीष, जितेन्द्र आदि मौजूद रहें।

कॅरोना ने पहले छीना पति तो आदमखोर कुत्तों ने ले ली बिटिया कि जान:ब्रेकिंग न्यूज सिद्वार्थनगर यूपी

Leave a Comment