इटवा पुलिस ने छह विकेट से लेखपालों को हराया:राजस्व टीम पर भारी पड़ी पुलिस टीम

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*इटवा पुलिस ने छह विकेट से लेखपालों को हराया*
इटवा।स्थानीय कस्बे में स्थित माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज के प्रांगण में इटवा प्रीमियम लीग 7 वां सीजन के तीसरे दिन लेखपाल इटवा और पुलिस इटवा के बीच खेला गया। इसमें इटवा पुलिस ने शानदार खेल की बदौलत 6 विकट से इस मुकाबले को अपने नाम किया।


इस मैच में आल राउंडर प्रदर्शन करने वाले धनंजय को मैन आफ द मैच चुना गया है। उन्होंने 26 रन की ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए 4 विकट भी चटकाए।मैच में लेखपालों की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेखपाल इटवा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में सभी विकट खोकर 99 रन बनाए। जिसमें संदीप 18 , परमेंद्र 19, सतेंद्र कुमार का 16 रन का योगदान रहा। इटवा पुलिस की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए धनंजय ने 4 व सुनील ने 2 खिलाड़ियों को आउट कर दिया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी इटवा पुलिस की टीम ने 4 विकट खोकर आसानी से 99 रन बनाकर मैच को 6 विकट से जीतने में सफलता प्राप्त कर लिया । रंजीत ने ताबड़तोड़ 42 व धनजय 26 रन बनाए।


इस मौके पर तहसीलदार इटवा रवि कुमार यादव , प्रधानाचार्य रामाकांत दिवेदी, लेखपाल सदर पन्नालाल यादव , एसआई रमेश कुमार साहनी , आरिफ मकसूद , कमाल अहमद , निहाल चौधरी , सुरेंद्र गिरी के अलावा भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।पूंजीपतियों का हजारों करोड़ कर्ज माफ कर चुकी भाजपा सरकार

Leave a Comment