मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 709 जोड़ो का बिबाह हुआ समपन्न

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 709 जोड़ो का बिबाह हुआ समपन्न*

सिद्धार्थ नगर।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 709 जोड़े का धार्मिक रीति रिवाज से विवाह कराया गया।सामूहिक विवाह में 627 हिंदू, 11 बौद्ध धर्म मुस्लिम समुदाय के 71 जोड़ो का उनके धार्मिक रीति रिवाज से विवाह कराया गया।


परिणय सूत्र में बंधे जोड़ो को मुख्य अतिथि योगी सरकार के नगर विकास मंत्री एके शर्मा, सांसद जगदम्बिका पाल,विधायक श्यामधनी राही,पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी, पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र द्वारा उपहार व आशीर्वाद देकर जोड़ो को विदा किया गया।


इस अवसर पर उपस्थित लोगो को प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में भव्य रूप से सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। गरीब परिवारों के बेटियों को अपनी शादी धूमधाम से होने की चिन्ता रहती है, मुख्यमंत्री जी द्वारा उनकी चिन्ता को दूर करते हुये समान रूप से सामूहिक विवाह के माध्यम से भव्य रूप से करने का कार्य किया है। आज इस विवाह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य लोगों का आर्शीवाद प्राप्त हो रहा है।

सांसद जगदंबिकपाल द्वारा विवाहित जोड़ों को कम्बल वितरित किया गया।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक जोड़े को बैंक खाते 35000 दिया जा रहा है तथा 10000 का सामान भी दिया गया है, 6000 बारात के स्वागत पर व्यय किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी नवयुगल जोड़ों को अर्शीवाद दिया गया।


मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र एवं अन्य अधिकारियों द्वारा वर-वधू को आर्शीवाद प्रदान किया गया तथा सगुन किट वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द माधव, परियोजना निदेशक नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीसी मनरेगा रविशंकर पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. राहुल गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी सहित तमाम लोग उपस्थिति रहे।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थ नगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared