*बिना लाइसेंस के चल रहे दवा के दुकानों पर कार्यवाही करे:डीएम*
मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी द्वारा उद्योग विभाग की समीक्षा में उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि जो भी उद्यमी ओएमयू किये हैं,उनसे सम्पर्क कर उद्योग स्थापित करायें तथा अन्य उद्यमियों को ओएमयू के लिए प्रेरित करें। डीजी शक्ति पोर्टल पर कालेज द्वारा चिन्हित छात्र/छात्राओ को स्मार्ट फोन वितरण कराने हेतु ईडीएम को निर्देश दिया।आबकारी विभाग एवं मण्डी समिति की प्रगति राजस्व वसूली में कम होने पर वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप को पेट्रोल पम्प चेक करने का निर्देश दिया। औषधि प्रशासन को निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस चल रही दवाओ की दुकानो पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राशन कार्ड के आधार सीडिंग व सत्यापन कराने का जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया। धान खरीद का लक्ष्य पूर्ण करने का समय से भुगतान कराने का निर्देश दिया। आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र समय से बनाने हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतो का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, डुमरियागंज प्रवेन्द्र कुमार, बांसी कुणाल, इटवा कर्मेन्द्र कुमार, शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव, अपर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके चौधरी, जेए रामकेवल, पेशकार जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।