कीमती सागौन लकड़ी के कारोबारी चोर गांव से लेकर जंगल तक कटान कर उठा ले जा रहे-पुलिस से लेकर बनविभाग के जिम्मेदार पर भारी पड़ रहे रात्रि में पेड़ कटवा चोर-इस संबध में बोले रेंजर लक्ष्मीपुर…

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

जनपद के महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव व लक्ष्मीपुर रेंज के जंगल में पेड़ कटवा चोर कीमती सागौन का पेड़ कटान कर उठाकर ले जाने में पुलिस व वनविभाग पर भारी पड़ रहे हैं ।हल्का की लकड़ी चोर कारोबारी लगभग चार दिन पहले गांव में लाख रूपए का सागौन का पेड़ कटान कर पुलिस से लेकर बनमहकमा को एलर्ट कर दिया था। लेकिन फिर भी लक्ष्मीपुर जंगल में कटान कर कीमती सागौन के पेड़ उठा ले गए कारोंबारी।

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली निवासी चन्द्रशेखर मिश्र के बाग से लगभग चार दिन पूर्व लगभग चालीस साल पुराना दो मोटे सागौन के पेड़ रात्रि में कटान कर लकड़ी चोर कारोबारी उठा ले गए।जिसका कीमत लगभग एक लाख रूपए से अधिक था ।जिसके संबध में मिश्र ने पुरंदरपुर थाना तहरीर देन के साथ बनक्षेत्राधिकारी को दूरभाष पर सूचना दिया कीमती लकड़ी बरामद कर चोर पर कार्रवाई के लिए।

पुरंदरपुर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच चोर तक पंहुचने के जांच शुरू किया। लेकिन नतीजा बे सिफ़र निकला।उधर बनक्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर बनविभाग के जिम्मेदार सुरक्षा कर्मियों को एलर्ट करते हुए निर्देश दिया की रात्रि में गश्त पेड़ों की सुरक्षा को लेकर किया जाए । जिससे जंगल के कीमती पेड़ सुरक्षित रहे ।

लेकिन लक्ष्मीपुर रेंज के अचलगढ़ बीट गांव भोथहा के करीब जंगल में सोमवार/मंगलवार की रात्रि में कीमती पेड़ कटान कर उठा ले गए लकड़ी चोर के कारोबारी दिन के 12 बजे तक बनविभाग के सुरक्षा कर्मियों को पता ही नहीं चला जंगल में हुए कटान को लेकर।जब चन्नीपुर में बनचौकी है ।जहां पर पेड़ों की सुरक्षा के बनरक्षक,बनसुरक्षा गार्ड व वाचर नियुक्त हैं । सिंहपुर थरौली में कटान हुए पेड़ के रेंजर ने निर्देश दिए थे रात्रि में सुरक्षा को लेकर गश्त किया जाए। लेकिन इसके बाद भी जंगल में किमती पेड़ काट कर उठा ले गए चोर।इस लिए गश्त को लेकर उठ रहा सवाल।

दिन में 12बजे के बाद पेड़ कटान का पता चल रहा है । सुरक्षा कर्मियों को। जानकारी होने पर बन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर के गुप्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला के उच्चाधिकारियों को सूचना करने के साथ बनकर्मियो की लापरवाही की जांच शुरू कर दिया है ।

डीएम व डीएफओ से निर्देश लेकर जंगल के पेड़ों की सुरक्षा के लिए जंगल के राह पर सुरक्षा खाई की रेंजर ने करा दी खुदाई । जिससे मुख्य राह ही चल सके।अन्य रास्ते बंद होने पेड़ कटान‌ रोके जा सकते हैं।

इस संबध लक्ष्मीपुर बनक्षेत्राधिकारी के के गुप्त का कहना है की मामला संज्ञान में आते ही उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद फारेस्ट गार्ड की लापरवाही को लेकर जांच की जा रही है।जंगल में बेवजह चल रहे रास्ते को सुरक्षा खाई में परिवर्तन कर दिया गया है । जिससे रात्रि में पेड़ कटान को रोका जा सके । जंगल सुरक्षित रहे।

श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी मठ मंदिरों पर होगा संकीर्तन

Leave a Comment