रीता गौतम बनी अध्यक्ष, प्रतिभा को संगठन मंत्री

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

*रीता गौतम बनी अध्यक्ष, प्रतिभा को संगठन मंत्री*
मेडिकल कॉलेज में मातृ एवं शिशु कल्याण कर्मचारी संघ की ओर से अधिवेशन का आयोजन संपंन हुआ। इस दौरान मातृ एवं शिशु कल्याण कर्मचारी संघ की जिला इकाई का गठन किया गया। जिसमें रीता गौतम जिलाध्यक्ष व प्रतीभा वर्मा को संगठन मंत्री की कमान सौंपी गई।


मेडिकल कॉलेज में आयोजित अधिवेशन के दौरान कर्मचारी संघ की प्रांतीय अध्यक्ष मीरा पासवान की उपस्थिति में संयुक्त राज्य परिषद के जिलाध्यक्ष व चुनाव अधिकारी वाईके द्विवेदी व परिषद के मंत्री सहायक चुनाव अधिकारी वाईपी यादव ने चुनाव संपन्न कराया। इस दौरान मणिमाला राय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मालती चौधरी उपाध्यक्ष, रीता मधुकर जिला मंत्री, सुशीला दूबे सम्प्रेक्षक, जनता देवी कोषाध्यक्ष व नंदावती देवी को सांस्कृतिक मंत्री चुना गया। इन सभी पदों का चुनाव सभी की सहमति से किया गया। इस दौरान सभी को माला पहनाकर स्वागत भी किया गया।

खबरों को लगातार चलने के बाद प्रधान के हाथ पांव फूले, महज कुछ मजदूरों की बढ़ी संख्या:मस्टररोल 44 मजदूर की जगह 15 मनरेगा मजदूर कर रहे काम

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रीता गौतम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बेसिक हेल्थ वर्कर की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सहयोगी कर्मचारियों ने नया दायित्व सौंपा है। दायित्व का निर्वहन करते हुए सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगी और कर्मचारी हितों में संघर्ष करेंगी। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके रत्नेश ने नवनियुक्त कर्मचारी को बधाई देते हुए संगठन के साथ-साथ जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करने का बोध कराया।
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर


व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धार्थनगर

Leave a Comment