पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदार के मानक विहीन निर्माण पर बाइक चालक हो रहे दुर्घटना का शिकार: लक्ष्मीपुर कैथवलिया गांव में देखें मानक के विपरीत खुल रहा विकास का पोल-ब्रेकिंग न्यूज

लक्ष्मीपुर कैथवलिया में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार बनाए गए नाली का ढक्कन 24घटे में ध्वस्त-चोटहिल हो रहे बाइक चालक

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के संसदीय क्षेत्र में मानक के विपरीत कार्यदाई संस्था विकास कार्य को संपन्न कराने में लगी है ।जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीण से लेकर राह चलते वाले दूरदराज के बाइक चालक घायल होकर झेल रहे हैं । लेकिन विभागीय अधिकारी समेत जिम्मेदार मौन है ।नजारा देखना है तो देखिए लक्ष्मीपुर कैथवलिया गांव में विकास का मानक

जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के पैसिया ललाइन खोरिया मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग का कार्यदाई संस्था व ठेकेदार के द्वारा सड़क कार्य का मरम्मत व नाली,गांव में आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।

निर्माण कार्य शुरू होने से पहले पारदर्शिता पूर्वक विकास के लिए भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री सांसद पंकज चौधरी ने शिलान्यास किया था ।जनपद में विकास के दावा का पुल बाधा था । लेकिन विकास का मानक पुल को ध्वस्त कर रहा है ।

लक्ष्मीपुर एकमा डीपो से सड़क में हुए गड्ढे भराई से लेकर लेपन कार्य मरम्मत में चल रहा है । लेकिन गडढ़े का निशान खत्म नहीं हो रहा है ।इतनी गिट्टी गडढ़े में नहीं है की चलने में बराबर मालूम हो सके।और कुछ ही माह में गिट्टी उखड़ कर गडढ़े में तब्दील हो जाएगी।

गांव में आरसीसी सड़क नाली व ढक्कन भी पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यदाई संस्था व ठेकेदार के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है ।इसे विभाग की लापरवाही कहे की या काम कराने वाले ठेकेदार को मजबूत पकड़ वाला कहे । चूंकि लक्ष्मीपुर कैथवलिया गांव में आरसीसी सड़क के समीप पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण किया गया है। लेकिन नाली में पानी न होकर अगल बगल जमा हो रहा है

जब की नाली निर्माण के लिए आरसीसी सड़क के करीब खूदाई किए गए जमीन पर पुरा नाली का निर्माण भी नहीं हुआ है ।बीच सड़क से पानी निकासी के लिए नाली बना व ढक्कन रखा गया चौबीस घंटा में ध्वस्त हो गया।यही हाल सड़क के किनारे बने नाली व ढक्कन का है । जिससे कभी भी बड़ा दुर्घटना हो सकता है ।जब की बाइक चालक चोटहिल हो रहे हैं।

इस संबध में अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग महराजगंज का कहना है कि जल्द ही जांच कराकर सही करा दिया जाएगा। चूंकि निर्माण के दौरान मटेरियल खत्म हो गया था।

Leave a Comment