घायल सारस का वन कर्मियों ने कराया इलाज-चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर की रिपोर्ट

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

*घायल सारस का वन कर्मियों ने कराया इलाज
सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, सिद्धार्थनगर के बासी रेंज अंतर्गत ग्राम गोनहाडीह में सारस की एक पैर टूट जाने की सूचना पर डीएफओ पुष्प कुमार के. निर्देश पर शिव कुमार गुप्ता क्षेत्रीय वन अधिकारी बासी द्वारा वन विभाग की टीम भेज कर मोबाइल पशु चिकित्सालय के टोल फ्री नंबर 1962 पर सूचना दी गई।उक्त सूचना पर इमरजेंसी पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक डॉ तौहीद अहमद, कंपाउंडर अजीत गौड़ द्वारा बासी रेंज कार्यालय पर उक्त घायल सारस के एक टूटे पैर का चिकित्सीय परीक्षण कर इलाज किया गया।

उक्त घायल सारस को चिकित्सीय सुविधा देकर रेंज ऑफिस बासी के एक कमरे में रेज कर्मचारी व पशु चिकित्सालय बासी के कंपाउंडर के चिकित्सीय निगरानी में स्वस्थ होने तक रखा गया है। घायल सारस के स्वस्थ होने पर बासी रेंज द्वारा उसे प्रकृति के स्वच्छ वातावरण में विचरण हेतु छोड़ दिया जाएगा। वन दरोगा राज कपूर ,सहायक सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय व वीरेंद्र कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थनगर

संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय विवाहिता का मौंत: सूचना पर पुरंदरपुर पुलिस ने लिया कब्जे में शव-भेजा मौत का कारण जानने के लिए-Breaking news

Leave a Comment