*किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार,कर भेजा जेल*
चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर
पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ अरुणकांत सिंह पर्यवेक्षण में शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में उपनिरीक्षक रामशंकर पाण्डेय मय टीम ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को मंगलवार मु0अ0सं0 422/23 धारा 363,366 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त शुभम उर्फ मंटू विश्वकर्मा पुत्र जोखन उर्फ तौलन उम्र 19 वर्ष शोहरतगढ़ कस्बे के वार्ड नं 9 शिव नगर नीवी दोहनी थाना शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थ नगर निवासी को रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ के पास से से समय 4 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय जेल भेजा गया तथा बरामद अपह्रता के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है । इस दौरान उपनिरीक्षक रामशंकर पाण्डेय,का0 गुफरान अंसारी, महिला कांस्टेबल अनुपम आदि मौजूद रहे।
पूर्बाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थनगर