एसएचओ पुरंदरपुर सतेन्द्र कुमार राय ने नाबालिग लड़की को उसके माँ से मिलाया

 

एसएचओ पुरंदरपुर सतेन्द्र कुमार राय ने नाबालिग लड़की को उसके माँ से मिलाया

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महाराजगंज

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर चौराहे से गुरुवार को सुबह एक 12 वर्षीया नाबालिग लड़की गायब हो गई थी। शुक्रवार को दोपहर बाद पुरंदरपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर माँ को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम रानीपुर निवासी वीरेंद्र की 12 वर्षीया पुत्री सोनिया चौराहे पर समान लेने गई थी। काफी देर तक जब वह घर नही पहुँची तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। देर रात तक जब नाबालिग लड़की नही मिली तो परिजनों ने इसकी सूचना पुरंदरपुर पुलिस को दी। पुरंदरपुर पुलिस ने दोपहर बाद ग्राम राजमंदिर खुर्द से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। नाबालिग लड़की की माँ को थाने पर बुलाकर एसएचओ पुरंदरपुर सतेंद्र कुमार राय ने नाबालिग लड़की को उसकी माँ को सौंपा। एसएचओ के सरहानीय कार्य हवा की तरह फैल गई।

Leave a Comment

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared