*मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु नामित मास्टर ट्रेनर का हुआ अंतिम प्रशिक्षण*
*देवरिया(सू0वि0) 09 अप्रैल।* आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद मुख्यालय के विकास भवन के गांधी सभागार में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु नामित मास्टर ट्रेनर का अंतिम प्रशिक्षण आज प्रातः 10:30 बजे प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने आगामी मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण सत्र को गुणवत्तापूर्ण बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की यह सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। साथ ही मतदान प्रतिशत संकलन (एमपीएस) एप का प्रयोग भी चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत किए जाने की बात कही। यह बहुत जरूरी है कि समस्त मतदान कार्मिक उक्त समस्त तकनीकी और सैद्धांतिक चुनाव प्रक्रियाओं को समझ लें।
स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर शशांक शेखर द्विवेदी ने विस्तार से एमपीएस एप और उसके संचालन की समस्त प्रक्रियाओं के बारे में बताया। साथ ही डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता ने मतदान प्रक्रिया, पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी के कार्यों के बारे में बताया। चुनाव प्रक्रिया के संपादन के बाद लिफाफों/ईवीएम एवं अन्य दस्तावेजों को जमा करने संबंधी जानकारी दी।
डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर राधा कृष्ण शाही ने ईवीएम (VVPAT, CUऔर BU) के कनेक्शंस,सीलिंग और उसके कार्य प्रणाली के बारे में बताया। अंत में सभी मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण हेतु उपयोग में लाए गए ईवीएम सेटस से कनेक्शंस और सीलिंग की प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रयोग किया।