समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा मित्रों ने सांसद जगदंबिकापाल को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देते हुए सांसद जगदंबिका पाल को शिक्षामित्र

*समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा मित्रों ने सांसद जगदंबिकापाल को सौंपा ज्ञापन*
शिक्षा मित्रों की मांगों का समाधान न होने से क्षुब्ध आदर्श शिक्षक-शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश नेतृत्व की ओर से लखनऊ में आठ जनवरी से अनिश्चितकालीन याचना, प्रार्थना और निवदेन कार्यक्रम की सफलता के लिए सघन जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में जिला इकाई के पदाधिकारियों ने याचना कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी आवाज को पीएम, सीएम तक पहुंचाने के लिए सांसद जगदंबिका पाल को आमंत्रण पत्र सौंपा।


आदर्श शिक्षक-शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला की अगुवाई में सांसद जगदंबिका पाल को सौंपे आमंत्रण पत्र में अवगत कराया कि शिक्षा मित्रों के हित को लेकर आप के निरंतर प्रयास को नकार नहीं जा सकता है। सफलता न मिल पाना अगल विषय है।

बताया कि आठ जनवरी से लखनऊ में अनिश्चितकालीन कार्यक्रम लगाया गया है। पहले तीन दिन के याचना, प्रार्थना, निवेदन के कार्यक्रम में सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों को शिक्षामित्र के हित में आमंत्रण पत्र देकर शामिल होने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद भी मांगों का माकूल निदान नहीं मिला तो बेमियादी धरना-प्रदर्शन समेत अन्य गांधीवादी तरीके से आंदोलन को गति प्रदान किया जाएगा।

आमंत्रण पत्र पर पवन शुक्ला, हरिश्चंद्र चौरसिया, रामसुख चौधरी, महेंद्र चौधरी, कन्हैया चौधरी, रामदास चौधरी, शुकमीड़ा पटेल, श्यामचंद चौधरी, सुशील मिश्रा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजू, प्रदीप कुमार, विनोद चतुर्वेदी, सदानंद दुबे, मोतीलाल यादव, रूपम चौधरी, रामकिशोर, अशोक मौर्य, छोटेलाल, शशि कपूर चौधरी आदि के हस्ताक्षर थे।

जिला पंचायत की बजट से आरसीसी सड़क निर्माण में सम्राट सीमेंट से दिया जा रहा गुणवत्ता: देखते बन रहा सम्राट सीमेंट-जेई बोली नहीं लागत की जानकारी-देखे देवपुर करमहवा सड़क पर आरसीसी सड़क का हाल



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared