*बर्डपुर से नौगढ़ का किराया 35 रुपया जबरन वसूलने से यात्रियों में आक्रोश

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

*बर्डपुर से नौगढ़ का किराया 35 रुपया जबरन वसूलने से यात्रियों में आक्रोश
जिला मुख्यालय से बर्डपुर की दूरी 9किलोमीटर है और टेंपो टैक्सी वाले सवारियों से जबरन 35से 40 रुपया की वसूली कर रहे है यही नहीं जो लोग जो पुरानी नौगढ़ से बर्डपुर जा रहे उनसे भी 35 रुपए लिया जा रहा है।नौगढ़ से बर्डपुर चलने वाले टेंपो टैक्सी वाले सावरियो से मनमानी तरीके किराया वसूल जाने से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है और यात्रियों से आए दिन तू तू मैं मैं लड़ाई झगड़ा हो जा रहा है।


नौगढ़ से बर्डपुर रूट पर चलने वाले टेंपो टैक्सी चालकों द्वारा सावारियो से पूरी तरह मनमानी किया जा रहा है मात्र 9किलोमीटर की दूरी नौगढ़ से बर्डपुर का 35 से 40 रुपया वसूले जा रहे है जबकि नौगढ़ से बर्डपुर का अधिकतम किराया 20रुपया होना चाहिए किराया को लेकर आए दिन टेंपो चालको और यात्रियों के बीच तू तू मैं मैं लड़ाई झगड़ा तक हो जा रहा है।

नगर पंचायत कपिलवस्तु द्वारा बर्डपुर में स्टैंड की कोई वसूली नही होती है न ही स्टैंड निर्धारित है और नगर पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर द्वारा स्टैंड की बोली होती है लेकिन कही का किराया नहीं निर्धारित किया गया है जिससे इस रूट पर चलने वाले टेंपो टैक्सी वाले पूरी तरह मनमानी कर रहे है।पुलिस विभाग और आरटीओ विभाग से किराया से कोई मतलब नहीं है टैक्सी वाले जितना चाहे जबरन वसूली करे कोई देखने वाला नही है।इस रूट पर बराबर चलने वाले अखिलेश यादव,निहाल अहमद आदि ने इस रूट का किराया निर्धारित कराने की मांग जिलाधिकारी से किए है।



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared