थाना वाल्टरगंज पुलिस450 ग्राम गाँजे के साथ एक शातिर कारोबारी को किया गिरफ्तार

गांजे के साथ गिरफ्तार कारोबारी

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक



*थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा 450 ग्राम गाँजे के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर विनय चौहान के निकट पर्यवेक्षण में राम फल चौरसिया थानाध्यक्ष वाल्टरगंज के निर्देशन में थाना वाल्टरगंज पुलिस फोर्स द्वारा थाना स्थानीय के सुभई मोड के पास से समय 14:10 बजे 450 ग्राम गांजे के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।


*अभियुक्त का विवरण*:-
सचिन गौड पुत्र स्व0 दिलीप गौड निवासी ग्राम भानपुर बाबू थाना सोनहा बस्ती उम्र 20 वर्ष

*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम



1.राम फल चौरसिया थानाध्यक्ष वाल्टरगंज 2. चौकी प्रभारी मनौरी/उ0नि0 संजय कुमार
2. हे0का0 राकेश यादव
3. का0 राकेश चौहान

Leave a Comment

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared