नये व पुराने गर्म कपड़े जरूरत मंदों की सेवा हेतु संत सैन सेवा समिति , देवरिया द्वारा कपड़ा और खिलौना बैंक की शुरुआत की गयी

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

◆ *नये व पुराने गर्म कपड़े जरूरत मंदों की सेवा हेतु संत सैन सेवा समिति , देवरिया द्वारा कपड़ा और खिलौना बैंक की शुरुआत की गयी l*
◆ ठंड से जरूरतमंदों को राहत दिलाने हेतु एक पहल सोमवार को अमर ज्योति चौक ( कपड़ा और खिलौना बैंक ) पर जरूरत मंदों की सेवा करने हेतु स्टाल लगाया गया ।


ठंड से जरूरतमंदों को राहत दिलाने हेतु एक पहल किया गया है, जिसमें नये व पुराने गर्म कपड़ो को लोगों से इकट्ठा कर जरूरतमंदों के दिया जा रहा है l
कपड़ा और खिलौना बैंक स्टाल का शुभारम्भ रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष इंजी. कुंवर विजय सिंह द्वारा किया गया l उन्होंने कहा कि कपड़ा और खिलौना बैंक की शुरुआत डा. विपिन बिहारी शर्मा की समाज सेवा करने की सोच की देन है इससे निचले तबके के लोगों को ठंड के मौसम में जरूर मदद मिलेगी l

डा. विपिन शर्मा द्वारा कुंवर विजय सिंह को पौधा दे कर स्वागत किया गया l
संत सैन सेवा समिति के संस्थापक डा. विपिन बिहारी शर्मा ने कहा की ठंड के मौसम में जरूरत मंदों की सेवा भगवान की सेवा करने के बराबर है l डा. शर्मा ने समाज के लोगों से आह्वान किया की ठंड के मौसम में अधिक से अधिक गर्म कपड़े स्टाल पर दे कर जरूरत मंदों की सेवा करें।समाजसेवी नवनीत अग्रवाल ने भी शहर वासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग इस मुहीम से जुड़े और संत सैन सेवा समिति का सहयोग करें l


इस अवसर पर गोपाल कृष्ण सिंह(रामू),नवनीत अग्रवाल, घनश्याम रावत,इमरान लारी, हिमांशु सिंह, सुबाष राय,मनोज शर्मा, बजरंगी देववंशी,अतुल बरनवाल,अनिल तिवारी,ओंकार शर्मा,सतीश बरनवाल के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared