रंग लाएगी शिक्षा मित्रों की एकजुटता: चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो

सिद्धार्थनगर-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

*रंग लाएगी शिक्षा मित्रों की एकजुटता*
समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों, सदस्यों की सोमवार को बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिले के शिक्षा मित्रों की अधिकाधिक उपस्थिति पर धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले आंदोलन और संघर्ष निश्चय रंग लाएगी।


मिठवल ब्लाक कार्यकारिणी की ओर से जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष साधना श्रीवास्तव की सहमति, जिला कार्यसमिति के उपरांत महिला प्रकोष्ठ की मिठवल ब्लॉक अध्यक्ष पद पर पूनम मिश्रा को मनोनीत किया।

बैठक में जिला महामंत्री श्याम बिहारी , ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र चौरसिया, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप शर्मा, राम जीत मौर्य, अनिल मौर्य, रश्मि त्रिपाठी, चंद्रावती, वंदना सिंह, सुनीता त्रिपाठी, प्रमिला, प्रियंका सिंह, अशोक अवस्थी, संजय कन्नौजिया रत्नेश श्रीवास्तव, बृजनंदन मिश्र, प्रदीप तिवारी, अजय चौधरी, श्यामचंद चौधरी, छोटेलाल, मोती लाल यादव, राजेश, तौलमणि, दिनेश उपाध्याय, बालमुकुंद, राजीव कुमार, आदि उपस्थित रहे।



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थनगर

Leave a Comment

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared