राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम में बच्चों में नोट फ़ॉर वोट नही चलेगा के नारे सहित लोगो को जागरूक किया*

 

*राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम में बच्चों में नोट फ़ॉर वोट नही चलेगा के नारे सहित लोगो को जागरूक किया* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन यादव 
ब्यूरो देवरिया 

 *देवरिया:* जिले के सलेमपुर तहसील प्रांगण में 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई। नगर के रैनाथ ब्रह्मदेव पी.जी.कालेज एवं बापू इंटर कालेज के छात्र छात्राओं के साथ तहसील के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा नगर के तहसील से प्रभातफेरी निकल कर गांधी चौक, सोहनाग मोड़, मेन रोड , बापू, रैनाथ कालेज होते हुए पुनः तहसील में आकर समाप्त हुई तत्पश्चात मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्थल पर सलेमपुर के उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश बरनवाल, तहसीलदार रामाश्रय आदि के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद मतदान जागरूकता से संबंधित अनेकों भव्य एवं मनमोहक  गाने, भाषण, नाटक इत्यादि का मंचन रैनाथ पी.जी.कालेज, बापू इंटर कालेज, आर.एल.एकेडमी, सेंट जेवियर्स स्कूल आदि के बच्चों द्वारा किया गया। इसी क्रम में जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने सन् 2020 में हुए यादगार घटनाओं जिसमें नये वर्ष से लेकर गणतंत्र दिवस, कोरोना वायरस, कोरोना वारियर्स आदि का संयुक्त एवं मनमोहक मंचन किया गया।

कार्यक्रम को सेंट जेवियर्स के प्रधानाचार्य वी.के.शुक्ल, बापू इंटर कालेज के प्रभुनाथ मिश्र, रैनाथ के डा.अजय कुमार मिश्र जी.एम.एकेडमी के उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी, आर.आल.एकेडमी के प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सलेमपुर के उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश बरनवाल ने सबको जागरूकता का संदेश दिया और लोकतंत्र में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन डॉ धीरेन्द्र मणि त्रिपाठी एवं संजय मिश्र ने किया। कार्यक्रम बहुत  रचनात्मक और प्रेरक रहा। सर्वेश द्विवेदी , धीरज तिवारी,प्रतिष्ठा द्विवेदी, क्षमता द्विवेदी, मुकेश मिश्रा, काशीनाथ तिवारी, आलोक, नीलेश यादव , सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुवे नजर आए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared