*कर एवं वसूली कार्याे की डीएम ने की समीक्षा शत प्रतिशत वसूली लक्ष्य होना चाहिए पूर्ण-डीएम*

 

*कर एवं वसूली कार्याे की डीएम ने की समीक्षा शत प्रतिशत वसूली लक्ष्य होना चाहिए पूर्ण-डीएम* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
विवेक मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट 
रामपुर कारखाना 

  देवरिया 13 अगस्त। कर-करेत्तर, वसूली कार्याे के मासिक समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी संबंधित विभागो को निर्देश दिया है कि वे अपने विभाग के निर्धारित क्रमिक व मासिक लक्ष्यों की शति-प्रतिशत की पूर्ति अनिवार्य रुप से सुनिश्चित करेगें। साथ ही प्रवर्तन कार्य से जुडे विभाग पूरी कार्य योजना बनाकर इस कार्य को सम्पादित करेगें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी के द्वारा नही बरती जायेगी। अन्यथा इसके लिए जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी।

       जिलाधिकारी श्री निरंजन गूगल मीट द्वारा आयोजित इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध शराब निष्कर्षण एवं परिसंचलन पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। वाणिज्यकर द्वारा इस माह के निर्धारित लक्ष्य से अधिक की वसूली की गयी थी। जिलाधिकारी ने ज्यादे से ज्यादे रिटर्न फाईले व पुराने मामलो में नोटिस दिए जाने सहित प्रवर्तन कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। वाणिज्य कर विभाग के प्रवर्तन अधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर उनका स्पष्टीकरण तलब किए जाने का निर्देश सीआरओ को दिया।

        जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के वसूली कार्यो सहित प्रवर्तन कार्यो की गहन समीक्षा किए। प्रगति पर असंतोष जताया और निर्देश दिया कि इस माह में शतप्रतिशत वसूली अनिवार्य रुप से सभी अधिशासी अभियंता सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत बिलिंग, बकाया वसूली, विद्युत चोरी रोकने हेतु सभी अधिशासी अभिंयताओं को अपनी कार्य योजना प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया। सलेमपुर अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि इस माह में अभी तक 16 एफआईआर दर्ज किए गए है, इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी और इसे काफी कम बताया। सभी विद्युत विभाग के अधिकारियो ंको अभियान चलाकर बकाये की वसूली व विद्युत डिसकनेक्शन किए जाने के कडे़ निर्देश दिए। उन्होने सभी से इस माह में अपेक्षित सुधार लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए पूरा प्रयास करें, अन्यथा इस माह में कम प्रगति पाये जाने पर पूर्ण विवरण के साथ शासन स्तर पर मेरे द्वारा डीओ लेटर लिखे जाने को बाध्य होना पडेगा। उन्होने आरसी वसूली पर भी राजस्व व संबंधित विभाग को संयुक्त रुप से कार्यवाही किउए जाने का निर्देश दिया।  

      जिलाधिकारी ने इसी प्रकार बानिकी, खनन, लोक निर्माण विभाग, स्टाम्प निबंधन, मण्डी समिति, वाटमाप, सडक परिवहन आदि विभागो के कर-करेत्तर वसूली कार्यो की समीक्षा किए व सभी को लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए।

        इस बैठक में सीआरओ/एडीएम एफआर अमृत लाल बिन्द, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, जिला आबकारी अधिकारी अश्वनी तिवारी, एआईजी स्टाम्प पंकज कुमार सहित संबंधित अन्य विभागो के अधिकारी आदि जुडे रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared