महराजगंज ; कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव लोक सभा की प्रत्याशी रही सुप्रिया श्रीनेत ने बाढ़ का जाना हाल – नौतनवा विधानसभा के भावी प्रत्याशी सदामोहन उपाध्याय समेत दर्जनों कांग्रेसी रहे उपस्थित

 महराजगंज ; कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव लोक सभा की प्रत्याशी रही सुप्रिया श्रीनेत ने बाढ़ का जाना हाल – नौतनवा विधानसभा के भावी प्रत्याशी सदामोहन उपाध्याय समेत दर्जनों कांग्रेसी रहे उपस्थित

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महराजगंज 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अति पिछड़ा मझार से होकर बहने वाली रोहिन नदी का तांडव ने पूरे मझारवासियों की नींद उड़ा दी हैं। रोहिन नदी का पानी से सड़कें डूबी व घरों में बाढ़ का पानी घुसा जिससे दर्जनों गाँव जलमग्न हो गया। रानीपुर समरधीरा व अमहवा सड़क पर करीब तीन फीट पानी तेज धाराओं से बह रही है। जिनसे मझार क्षेत्र की सब्जी मंडियों में नही पहुँच पा रहा हैं। जिससे मंडियों में सब्ज़ियों के दाम में उझाल आया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने किसानों से बात की इस दौरान सदामोहन उपाध्याय, भगवानपुर ग्राम प्रधान ओहाब, समेत दर्जन भर कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared