बाल विकास परियोजना लक्ष्मीपुर आंगनबाडी कार्यकत्रीओ ने नवागत सीडीपीओ द्वारा केक काटकर किया स्वागत

 

बाल विकास परियोजना लक्ष्मीपुर आंगनबाडी कार्यकत्रीओ ने नवागत सीडीपीओ द्वारा केक काटकर किया स्वागत

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महराजगंज 

बहुचर्चित ब्लॉक लक्ष्मीपुर में बाल विकास परियोजना नवागत सीडीपीओ का शनिवार दोपहर आंगनबाड़ी ब्लाक अध्यक्ष सरोज जयसवाल के नेतृत्व में उपहार देकर सम्मानित किया साथ ही संघ के पदाधिकारियों के साथ नवागत सीडीपीओ के द्वारा केट काटकर के उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना लक्ष्मीपुर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को बधाई दी। और कहा आप लोग सरकार द्वारा बाल विकास की योजनाओ का बेहतर संचालन में कृयान्वित कर बच्चो के कुपोषण को दूर भगाने में सहयोग करे। इस दौरान प्रधान लिपिक जितेन्द्र सिंह, मुख्य सेविका सुभावती देवी, ब्लाक अध्यक्ष सरोज जयसवाल, मंजू तिवारी, निर्मला सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी उपस्थित रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared