अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष बने मृत्युंजय कुमार मिश्रा

 

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष बने मृत्युंजय कुमार मिश्रा

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ( नई दिल्ली ) पूरे भारतवर्ष में सबसे आगे सक्रिय संगठन है। यह संगठन भारतवर्ष के हर एक राज्य व जिले में लोगो के बीच मे अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। आज इसी क्रम में  अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश यादव और अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के उत्तर प्रदेश सचिव तबारक अली व मण्डल प्रभारी गोरखपुर पंकज मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जनपद महराजगंज में जिला अध्यक्ष पद पर जनपद महराजगंज के तेजतर्रार युवा पत्रकार व दैनिक निर्माण टाइम्स अखबार के जिला प्रभारी मृत्युंजय कुमार मिश्रा को मनोनीत कर संगठन के दायित्वों को सौंपा ।

वही नवनिर्वाचित जनपद महराजगंज के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने संगठन के कार्यो को बख़ूबी निर्वहन करने का भरोसा भी दिया तथा शपथ लिया कि मैं संगठन के कार्यो को तन, मन, धन व संबैधानिक नियमों का पालन करते हुए निर्वहन करूँगा ।

इस दौरान संगठन से अपेक्षा की गयीं कि यह संगठन जनपद महराजगंज में नही बल्कि पूरे भारत मे समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार, उत्पीड़न, शोषण, भय, आतंकवाद, व मानवाधिकार हनन घटनाओं पे हमारी  कड़ी नजर रहेगा और शासन प्रशासन को घटनाओ से अवगत कराते हुए उनके सहयोग से पीड़ित ब्यक्तिओ को जनहित व न्याय दिलाने का कार्य करूँगा ।

जिला अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर महराजगंज जनपद के किसी भी तहसील, ब्लाक, थाना व किसी भी विभाग में किसी का भी  मानवाधिकार का हनन हो रहा है तो मैं बेख़ौफ़ होकर न्याय दिलवाने का काम करूंगा इसके साथ ही तहसील,थाना,ब्लाक व सरकारी कामकाज में पुलिस प्रशासन व अधिकारी ग़रीबो से रिश्वत व किसी कार्य के लिए परेशान कर रहे है तो उन सब के खिलाफ बेख़ौफ़ होकर  कार्यवाही करवाने का प्रयास करूंगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared