अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम लक्ष्मीपुर कैथवलिया में लगाया स्वास्थ्य शिविर

 अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम लक्ष्मीपुर कैथवलिया में लगाया स्वास्थ्य शिविर

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महाराजगंज 

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान महाराजगंज द्वारा संचालित दैनिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया में किया जाना सुनिश्चित हुआ था।‌ वनवासी कल्याण आश्रम महराजगंज ज़िला इकाई की ओर से आज लक्ष्मीपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पर एक विशेष मेडिकल कैम्प लगाया गया। कैम्प में संक्रमण फैलने वाली बीमारी से बचाव के लिए लोगों के बीच दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान महाराजगंज शिविर में डॉ० प्रिंस श्रीवास्तव, डॉ० राहुल, डॉ० आकाश, संतोष आपसवाल, दिनेश कुमार त्रिपाठी (भावप्रधान) लक्ष्मीपुर केशवलिया, गंगा प्रसाद (ग्राम रोजगार सेवक), हरिशंकर तिवारी अरुन कुमार यादव, बैजनाथ प्रजापति, राकेश तिवारी, लालजी चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared