सीडीओ देवरिया पीएम एंव सीएम आवास योजना ग्रामीण प्रगति का किया समीक्षा – देखें समीक्षा का हाल

 सीडीओ देवरिया पीएम एंव सीएम आवास योजना ग्रामीण प्रगति का किया समीक्षा – देखें समीक्षा का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन यादव की रिपोर्ट 

देवरिया 

 *देवरिया (सू0वि0) 18 नवंबर।* मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने विडियो कान्फेन्स के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की। आवासों के अवशेष किश्तों के भुगतान एवं पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये।  

         समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2021-22 अन्तर्गत द्वितीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 116 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 08, बनकटा 16, बरहज 09, भागलपुर 09, भलुअनी 08, भटनी 05, भाटपाररानी 01, गौरीबाजार 13, लार 09, पथरदेवा 13, रूद्रपुर 05, सलेमपुर 17 एवं तरकुलवां 03 आवास लम्बित है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी  समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 03 दिवस के अन्दर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। तृतीय किस्त एवं पूर्णता के भुगतान के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि जिन परिवारों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है, उनको तृतीय किस्त जल्द ही जारी करें। पूर्णता की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं मनरेगा भुगतान के सम्बन्ध में मानीटरिंग किये जाने के हेतु निर्देश दिये।

           प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 220 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 27, बनकटा 31, बरहज 04, भागलपुर 21, भलुअनी 03, भटनी 07, भाटपाररानी 05, सदर 10, देसही देवरिया 18, गौरीबाजार 09,  लार 26, पथरदेवा 10, रामपुर कारखाना 17, रूद्रपुर 15, सलेमपुर 14 एवं तरकुलवां 03 आवास लम्बित है, जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया कि आवास के निर्माण की मानीटरिंग की जाये। निर्माण में देरी कर परिवारों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये। जनपद के कम प्रगति अर्जित करने वाले विकासखण्ड लार को चेतावनी पत्र निर्गत करने हेतु निर्देश दिये,  23 नवंबर तक प्रत्येक दशा में समस्त विकासखण्डों को प्रगति 98 प्रतिशत तक किये जाने हेतु निर्देश दिये । मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त भुगतान हेतु 02 आवास लम्बित है एवं वर्ष 2021-22 में द्वितीय किस्त भुगतान हेतु 02 एवं तृतीय किस्त भुगतान हेतु 06 आवास लम्बित है। जिसे तत्काल भुगतान किए जाने हेतु निर्देश दिये। पशुपालन विभाग एवं आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा में अस्थाई पशु आश्रय स्थल हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विकासखण्ड में पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण कर ले यदि बारिस उपरान्त किसी आश्रय स्थल को मरम्मत की आवश्यक्ता है तो तत्काल करा लिया जाये। विकास खण्ड स्तरीय राजकीय पशु चिकित्सालयों में क्षेत्र पंचायत की धनराशि से आवश्यक कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने हेतु निर्देश दिये। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सीएचसी एवं पीएचसी में कायाकल्प के अन्तर्गत जो कार्य अवशेष बचे है उन्हें 23 नवंबर 2021 तक पूर्ण करने हेतु सभी विकासखण्डों को निर्देश दिये गये।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared