भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ई कमलेश पांडेय मस्तु व प्रधान प्रतिनिधि राघव पांडेय पकड़डीहा भाजपा के लिए समर्पित ; गांव को बनाया भाजपामय – पीएम मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम में भेजा सैकड़ों ग्रामीण

भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ई कमलेश पांडेय मस्तु व प्रधान प्रतिनिधि राघव पांडेय पकड़डीहा भाजपा के लिए समर्पित ; गांव को बनाया भाजपामय – पीएम मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम में भेजा सैकड़ों ग्रामीण

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व पकड़डीहा गांव के प्रधान प्रतिनिधि का भाजपा व पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति विशेष लगाव देखने को मिल रहा है । दोनों भाई पीएम मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम गोरखपुर में गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को भेज कर कार्यक्रम का साक्षी बनाने संदेश दिया है । जिससे भारतीय जनता पार्टी के लिए विशेष लगाव झलक रहा है 

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़डीहा प्रधान प्रतिनिधि राघव पांडेय की देखभाल में गांव के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को सुबह में लगभग 9 बजे बस से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम गोरखपुर के लिए रवाना हो गए । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल के गोरखपुर में खाद कारखाना , एम्स समेत तीन प्रमुख का लोकार्पण करने के साथ पूर्वांचल के विकास के विशेष पैकेज भी देंगे । जिससे पूर्वांचल का विकास होने के साथ ही युवाओ के रोजगार का अवसर प्रदान हो ।

पीएम मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम गोरखपुर में गांव से गरीब को लेकर पंहुचने वाले प्रधान प्रतिनिधि राघव पांडेय सैकड़ों लोगों के साथ पूर्वांचल के विकास के लिए साक्षी बनेंगे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared