नौतनवा के अधिवक्ताओं का चुनाव का मतदान व.मतगणना 7जनवरी को

 

नौतनवा के अधिवक्ताओं का चुनाव का मतदान व.मतगणना 7जनवरी को

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

 नौतनवा महाराजगंज रेवेन्यू बार एसोसिएशन तहसील नौतनवा के चुनाव मे आज अध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार श्रीवास्तव साधु शरण मिश्र विभूति यादव तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए बृजेंद्र मणि त्रिपाठी सुधीर कुमार शुक्ला तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सतपाल सिंह राजपाल राजेश कुमार चौधरी अखिलेश उपाध्याय तथा सचिव के लिए वीरेंद्र  नाथ पांडेय, अजय कुमार यादव समसुद्दीन खान तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार श्रीवास्तव अरुणेश विश्वकर्मा ने नामांकन किया है इसके अलावा संयुक्तमंत्री के लिए नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट अमित सिंह अमरीश मौर्य,और अनिल चौधरी ने नामांकन किया हैइस आशय की जानकारी चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह वीरेंद्र नाथ पांडे रेयाज अहमद एडवोकेट ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में दी चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान 7 जनवरी को 10:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाएगा

नागेंद्र शुक्ला ने किया नामांकन

 रेवेन्यूबार एसोसिएशन तहसील नौतनवा में भारी गहमागहमी के बीच संयुक्त मंत्री पद के नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने भारी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ नामांकन किया है कि श्री शुक्ला ने कहा कि संघर्ष करना ही हमारा जीवन है अधिवक्ताओं का सहयोग मिला तो अधिवक्ताओं के

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared