मतदान बहिष्कार से पीछे हटे ग्रामीण – प्रधान प्रतिनिधि समशेर – महेशपुर मेहदिया

 मतदान बहिष्कार से पीछे हटे ग्रामीण – प्रधान प्रतिनिधि समशेर – महेशपुर मेहदिया 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

नौतनवा विधानसभा के गांव महेशपुर मेहदिया के किसान फसल सुरक्षा को लेकर मतदान बहिष्कार करने के लिए घोषणा कर दिया था । लेकिन गांव के प्रधान प्रतिनिधि समशेर के समझाने बुझाने से ग्रामीण मतदान कर रहे हैं । जिससे मतदान का बहिष्कार रूक गया है।

फसलों के सुरक्षा व तारबाड़ को लेकर गांव कुछ नागरिकों के द्वारा बृहस्पतिवार को मतदान का बहिष्कार करने के लिए घोषणा किया गया था। प्रधान प्रतिनिधि समशेर ने बताया मतदान बहिष्कार के लिए गांव के जो लोग तैयारी किया था मांग सही है । लेकिन इसकी जानकारी किसी जिम्मेदार अधिकारी को नहीं दिए थे।इस लिए फसलों के सुरक्षा को लेकर चुनाव व सरकार बन जाने के बाद उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर फसलों के सुरक्षा हेतु तारबाड़ लगाने के लिए मांग होगा।इस लिए गांव के लोगों से मतदान कराया जा रहा है ।और ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करने से इंकार कर दिया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared