खाद्दय रसद राज्य मंत्री ने किया विपणन केन्द्र व क्रय केन्द्र का निरीक्षण तो फूले जिम्मेदार अधिकारी के हाथ पांव – तौल में चल रहा था गड़बड़झाला – तौल में 70 किलो अनाज मिला कम

 खाद्दय रसद राज्य मंत्री ने किया विपणन केन्द्र व क्रय केन्द्र का निरीक्षण तो फूले जिम्मेदार अधिकारी के हाथ पांव – तौल में चल रहा था गड़बड़झाला  – तौल में 70 किलो अनाज मिला कम 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

सुनील पाठक 

ब्यूरो गोरखपुर 

गोरखपुर, सहजनवा, खाद्य रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने बुधवार को सहजनवा विपणन केंद्र एवं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। राज्यमंत्री ने जांच में कोटेदार को भेजा जा रहा है अनाज कम मिले मंत्री ने अपने सामने तौल कराई। तो 70 किलो अनाज कम मिला इस पर मंत्री ने अफसरों पर नाराजगी जताई जांच का आदेश देते हुए रिपोर्ट तलब करने का आदेश दिया । डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पांडे मार्केटिंग इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह कारण बताओ नोटिसको जारी किया। बताया जा रहा है कि खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा बुधवार को सर्किट हाउस में गोरखपुर मंडल की गेहूं खरीद व राशन राशन वितरण की व्यवस्था की समीक्षा की । राज्य मंत्री ने कहा गेहूं खरीद में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। किसानों को हर सुविधा का ख्याल रखा जाए। तथा निशुल्क राशन राशन वितरण सही ढंग से हो इसे सुनिश्चित किया जाए। पर्याप्त मात्रा में राशन कोटेदार के पास पहुंचना चाहिए । लंबित राशन कार्ड के मामलों की समीक्षा की जाए । आवेदको को राशन कार्ड बना कर दें । इस बैठक के लिए रवाना हुए सहजनवा के भीटी रावत के पास एक वाहन पर सरकारी राशन जाते देखा तो गाड़ी रुकवा दी ।और पूछताछ मेंबताया गया कि भीटी रावत श्याम नारायण गुप्ता की दुकान पर जा रहा है मंत्री ने बाहन को रोक गोदाम पर चलने का आदेश दिया बोरे की गिनती कराई जिसमें 70 किलो अनाज कम मिलने पर जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया रिपोर्ट डीएम, मंडलायुक्त को भी भेजने की बात कही

चर्चे की बात यह है कि गोदाम में बड़ा कांटा नहीं मिला राज्य मंत्री ने गोदाम का निरीक्षण किया बोरो की टोल के लिए बड़ा कांटा नहीं मिला ।तो नाराजगी जताई छोटा कांटा मंगा कर बोरे की तौल कराई गई मंत्री ने गोदाम से उठान करने वाले कोटेदारों से भी अनाज के साथ प्रतिदिन कोटे की दुकान पर जांच का निर्देश दिया कोटेदारों को कंप्यूटर और रजिस्टर पर दर्ज कराने का आदेश दिया। राज्य राज्य मंत्री ने इसके बाद हॉट शाखा प्रथम एवं द्वितीय क्रय केंद्र का निरीक्षण किया 6 किसानों का भुगतान नहीं होने पर अफसरों ने गड़बड़ी का हवाला दिया इस दौरान सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला, डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पांडेय , डीएसओ रामेंद्र कुमार सिंह,एसएमआई पवन कुमारसिंह, पूर्ति निरीक्षक संजीत कुमार मौजूद थे।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ge9sYPIB9wc]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=DGYxbV4csBk]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=v0Hf2nBTjx4]

वहीं पर आज की सूचना के अनुसार जिन शिकायतों के कारण शासन सिंगल स्टेज डिलेवरी सिस्टम लागू करने जा रहा है। उसका उदाहरण खाद एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा औचक निरीक्षण में दिखा दिया। विपणन केंद्र के गोदाम से कोटेदार को दिए गए राशन में घाटोली मिली थी इस अनियमितता के कारण जिम्मेदार विपणन निरीक्षक पवन सिंह को से स्पष्टीकरण तलब किया गया था । गुरुवार को उन्हें निलंबित कर दिया संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रेम रंजन सिंह आयुक्त खाद्य एवं रसद से उनके निलंबन की संस्तुति की थी

 सहजनवा केंद्र को लेकर पहले भी शिकायतें आ रही थी सूत्रों के अनुसार बताया गया कि कोटेदारों को 4.33 कुंतल चावल व 28.22 दिया जाना था जांच के दौरान कोटेदार को 1.5 बोरी गेहूं कम दिया गया। आरएफसी प्रेम रंजन सिंहने बताया कि राज्य मंत्री की औचक जांच में कोटेदार को दिया गया खाद्यान्न कम मिला। अनियमितता की श्रेणी में आता है। मामले में मिलने पर निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। किसी भी दशा में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं पर जब डिप्टी आरएमओ मोहन पांडे से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठ सका

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared