*कैशलेस इलाज में शामिल हो ओपीडी की सुविधा*— रूपेश
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
सुनील पाठक
ब्यूरो गोरखपुर
*राजस्थान छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पुरानी पेंशन व्यवस्था भी बहाल करें योगी सरकार*—मदनमुरारी
गोरखपुर 5 मई राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आपात आवश्यक बैठक आज सायंकाल सिंचाई विभाग परिसर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री श्री अश्वनी ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए श्री रुपेश श्रीवास्तव ने कहा माननीय योगी जी कैशलेस इलाज कार्ड में ओपीडी की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराना विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि जो कर्मचारी/ पेंशनर कैशलेस कार्ड बन रहा है उसमें ओपीडी की सुविधा नहीं दी जा रही है यदि ऐसा हुआ तो वह कार्ड कर्मचारियों के लिए रद्दी का टुकड़ा साबित होगा, सरकार पूर्व से जो चिकित्सा प्रतिपूर्ति देती है वह ओपीडी से लेकर सर्जरी तथा सभी प्रकार की बीमारियों के लिए चिकित्सा प्रतिपूर्ति मिलता है, माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है की उसी प्रकार कैशलेश इलाज कार्ड में भी व्यवस्था की जाय, तथा माननीय मुख्यमंत्री जी कैशलेस क्लास कार्ड का शुभारंभ गोरखपुर में कर्मचारी स्वास्थ्य सम्मेलन आयोजित करके करने की कृपा करें।
मंत्री श्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा सरकार सातवें वेतन आयोग के खामियों को दूर करें और लंबित सहमत मांगों को भी यथाशीघ्र पूरा करें, व्यवस्थापिका कार्यपालिका और न्यायपालिका में एक राष्ट्र एक पेंशन की व्यवस्था बनाई जाए, का बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान माई के वेतन से कराने का शासनादेश जारी करें।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=MOgCtOp-ras]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=t27TflC_mDk]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Os8W0D1BzHo]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=4UhZ5PYK_bo]