चोरी कर भाग रही महिला को पकड़ किया रेलवे पुलिस के हवाले

 

चोरी कर भाग रही महिला को  पकड़  किया रेलवे पुलिस के हवाले

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
सुनील पाठक 
*ब्यूरो गोरखपुर*

गोरखपुर पीपीगंज लखनऊ मंडल के रेलवे स्टेशन पीपीगंज पर गाड़ी संख्या 5447 गोरखपुर से सुभागपुर जा रही ट्रेन से पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही एक महिला यात्री का पर्स लेके भाग रही थी शोर करने पर राहगीर अरविंद अग्रहरि द्वारा  महिला चोरनी को पकड कर  रेलवे पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी से बात करने पर बताया गया कि कोई शिकायत पत्र न मिलने के कारण महिला को छोड़ दिया गया। महिला को छोड़ देना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared