जिलाधिकारी  ने साधन सहकारी समिति व अन्य खाद बीज के दुकान का किया निरीक्षण

*जिलाधिकारी  ने साधन सहकारी समिति व अन्य खाद बीज के दुकान का किया निरीक्षण*
सिद्धार्थनगर।जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने साधन सहकारी समिति तेतरी बाजार एवं यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड परसा, सिद्धार्थनगर का  निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टाक रजिस्टर एवं बिक्री रजिस्टर का मिलान किया । इसके साथ ई-पॉश मशीन से भी मिलान किया। ई-पॉश मशीन में किसान का अंगूठा लगाकर डेमो चेक किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसान को निर्धारित दर पर ही उर्वरक उपलब्ध कराये। ओवर रेटिंग या अधिक रेट वसूल न किया जाय। स्टाक रजिस्टर में किसान का खतौनी और मोबाइल नम्बर दर्ज करने का निर्देश दिया।
इसके अलाव जिलाधिकारी ने राजेश दत्त त्रिपाठी, खाद बीज की दुकान पकड़ी का निरीक्षण किया। स्टाक रजिस्टर एवं विक्री रजिस्टर का मिलान किया गया। विक्री रजिस्टर में खतौनी दर्ज न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। इसके साथ किसान मनीष चौधरी को फोन करके पूछा गया कि खाद कितना लेकर गये है। बिक्री रजिस्टर में अन्तर पाया गया। जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि मेसर्स राजेश दत्त त्रिपाठी को नोटिस निर्गत करे। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी मो. मुजम्मिल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared