फलाहार कार्यक्रम में लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

*फलाहार कार्यक्रम में लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण*

बांसी। विगत कई वर्षों से चली आ रही परम्परा के क्रम में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि बुधवार को सायं श्री श्री मां वैष्णो सेवा समिति द्वारा कोतवाली तिराहे के निकट सामूहिक व्रत फलाहार कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में व्रत धारियों के साथ तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।


     कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक राजा जय प्रताप सिंह,  पूर्व मंत्री डा.सतीश चन्द्र दिवेदी ने मां भगवती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक जय प्रताप सिंह तथा पूर्व मंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां फलाहार ग्रहण करने से किसी तीर्थ में प्रसाद लेने की सुखद अनुभूति होती है और एक बड़े परिवार का समागम होता है।

आयोजन में ऋषि श्रीवास्तव, जगदंबा मिश्रा, हरिश्चंद्र ओझा, अमित तिवारी, बबलू तिवारी, सुजीत सिंह, अमर पांडे,  प्रेम शुक्ला, रवि टंडन सोनू चौधरी पिंटू शुक्ला गणेश वर्मा, हरिकेश सिंह, मंगल चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना सिंह, सचिन पटवा,  वीरू श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, हरिशंकर चौरसिया, की भूमिका उल्लेखनीय रही। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक लालजी यादव, सांसद पुत्री पूजा पाल,  भाजपा जिला अध्यक्ष  कन्हैया पासवान, रामकुमार कुंवर, अभय प्रताप सिंह (छोटे राजा),  कृष्ण कुमार त्रिपाठी,  अनुपमा सिंह द्विवेदी,  राजेंद्र पांडे विजयकांत चतुर्वेदी,  राजेंद्र पांडे,  धर्मेंद्र कुमार नवीन बक्शी मुन्ना सिंह, राम धीरज त्रिपाठी, ग्रुप चंद्र, ओम प्रकाश चौधरी, अबरार हुसेन, सैयद मो. कुतुब आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared