ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कमी नहीं है। तरासने की ज़रुरत – सांसद जगदंबिका पाल

*ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कमी नहीं है। तरासने की ज़रुरत – सांसद जगदंबिका पाल*


बानगंगा।शोहरतगढ़ कस्बे में स्थित वीरेन्द्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम छतहरी शोहरतगढ़ में आयोजित मे तीन दिवसीय 31वें जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष शोहरतगढ़ उमा अग्रवाल ने किया। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि मोदी व योगी की सरकार बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी बढ़ावा दे रही है। ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उचित मार्गदर्शन से बच्चे प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ते हुए क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकेंगें। कहा कि बच्चे आगे खेलने के लिए अगर जाते है तो उनको हर सम्भव मदद की जायेगी, जिससे अपने जिले का नाम रोशन करेगें। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न माध्यमिक व बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभागिता किया। मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर खेल ध्वज को फहराकर खेल का शुभारंभ किया। मार्चपास्ट कर बच्चों ने अतिथियों को सलामी दी। एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ आनर दिया।
पहले दिन के प्रतियोगिता अंडर 14 बालिका वर्ग पूर्वमाध्यमिक विद्यालय कोइरीडीहा शोहरतगढ़ अर्पिता प्रथम,  विकास इण्टर कॉलेज खेसरहा की नंदनी यादव द्वितीय, सेठ राम कुमार खेतन बालिका विद्यालय रोशनी तृतीय स्थान पर रही।अंडर 17 बालक वर्ग शॉटपुट में  किसान इंटर कॉलेज उसका के शिव प्रथम,  गौरव शुक्ला  द्वितीय आर यस आई कॉलेज व सी द अभिजीत त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रहे।अंडर 19 गोला क्षेपण प्रतियोगिता में आर एस आई सी के रितेश प्रथम,  आरएमआईसी अमन राव द्वितीय, पीआईसी के अर्पित सोनी तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में नंदनी यादव विकास इण्टर कॉलेज खेसरहा, प्रतिभा चौधरी नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अवदही द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में अंकित यादव किसान इंटर कॉलेज उसका प्रथम, राजन यस यस नौगढ़ द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर 19 बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ साधना यादव नौगढ़ प्रथम स्थान सोनी जी ए बी आई सी बढ़नी द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर 17 बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ संध्या साहनी सिंघेश्वरी इण्टर कॉलेज प्रथम स्थान, शिखा विकास इंटर कॉलेज खेसरहा द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन दौलत प्रसाद गुप्ता ने किया।इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल,विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल, प्राचार्य शिवपति पीजी कॉलेज प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ,हौसला प्रसाद जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान,दयाशंकर यादव, कार्यक्रम आयोजक शिवपति इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव, प्रबंधक धनुर्धर प्रताप सिंह,रामविलास यादव,डॉक्टर हेमंत राज उपाध्याय, जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्रनाथ उपाध्याय,प्रीति जायसवाल ,रत्नेश कुमार, सच्चिदानंद  ,शैलेंद्र शर्मा, हरिश्चंद्र यादव, शंभू गुप्ता, सोनू सिंह , सुनील कुमार राजकुमार यादव ,केसरी नंदन ,भानु प्रताप, गुलाम हुसैन रिजवी, ब्लाक व्यायाम शिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह, सत्येंद्र गुप्ता,रिचा उपाध्याय, स्वेता, रीता यादव, शशि यादव, पवन चौरसिया, विजय बहादुर,दौलत प्रसाद गुप्ता,लखन्दर राम आदि लोग मौजूद रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared