जागरूकता के लिए फलाहार कार्यक्रम जरूरी-राघवेंद्र

*जागरूकता के लिए फलाहार कार्यक्रम जरूरी-राघवेंद्र*

सिद्धार्थनगर ।समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने तथा हिंदू समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए  खिचड़ी सहभोज तथा फलाहार कार्यक्रम का आयोजन अनिवार्य है।इसे क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर किया जाना चाहिए।
उक्त जानकारी हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने इटवा कस्बे में थाने के सामने रामलीला मैदान में  शरदीय नवरात्रि के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित फलाहार कार्यक्रम में दिया है।बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज जाति और वर्ग में बंटकर कमजोर होता जा रहा है।जिसके कारण तमाम समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।इससे निजात पाने के लिए सभी को जाति व वर्ग भेद से ऊपर उठकर एकजुट रहने की आवश्यकता है।

यदि इसी तरह बिखरे रहे तो आने वाला समय भयानक हो सकता है। बंग्लादेश में पहले हिंदुओं की संख्या अधिक थी।लेकिन धीरे धीरे इनकी संख्या बहुत कम हो गई।वहां पर  हिंदुओं का  जबर्दश्त उत्पीडन किया गया है। हिंदू समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए  खिचड़ी सहभोज तथा फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना  बहुत सराहनीय कार्य है।इस प्रकार का आयोजन  पूरे क्षेत्र में आयोजित किया जाना  चाहिए।जिससे लोगों में जागरूकता बनी रहे।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि बंग्लादेश का उदाहरण हम सभी के सामने है।आपसी एकजुटता बहुत जरूरी है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  संजय मिश्रा ने किया।इसमें शैलेश उपाध्याय, राम शब्द उपाध्याय, राम कृपाल चौधरी,कप्तान सिंह, विवेक श्रीवास्तव, गणेश ,बिंद राज, तुलसी राम,शेष मणि, गिरिश,दिलीप,अशोक, केशरी नन्दन, मदन यादव, मोतीलाल, सुमित्रानंदन श्रीवास्तव ,अर्जुन गुप्ता,सदानंद,कनिकराम सहित तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared