ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष बने अजय

ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष बने अजय
सिद्धार्थनगर।ग्राम रोजगार वेलफेयर एसोसिएशन के इटवा ब्लाक इकाई का चुनाव सोमवार को ब्लाक सभगार में चुनाव अधिकारी जिला संरक्षक राजेश चतुर्वेदी  तथा उप चुनाव प्रभारी जिला महामंत्री अमरेश यादव की देखरेख में संपन्न हुआ।जिसमें अजय प्रताप मिश्र को इटवा ब्लाक का अध्यक्ष चुना गया है ।


उक्त जानकारी ग्राम रोजगार वेल्फेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सदानंद यादव ने दिया है।उन्होंने बताया कि ब्लाक इकाई इटवा के कार्यकारिणी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका था।अवधि पूर्ण होने के बाद  संगठन का चुनाव कराये जाने के लिए यहाँ के रोजगार सेवकों द्वारा कई बार मांग की गई।लेकिन चुनाव नहीं कराया जा सका।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी की अनुमति से ब्लाक इकाई का चुनाव कराने के लिए  7 अक्टूबर की तिथि तय की गई थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को चुनाव कराया गया। चुनाव के समय यहां कार्यरत सत्तर में से  अड़सठ   ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे। अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया।जिसमें अजय प्रताप मिश्रा को सैंतीस तथा निवर्तमान अध्यक्ष राम तीरथ गिरी को इकतीस मत मिला। अपने प्रतिद्वंदी से सात मत अधिक प्राप्त करने के कारण अजय प्रताप मिश्रा को चुनाव अधिकारी द्वारा ब्लाक अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है।

इन्हें शीघ्र कार्यकारिणी के अन्य पद का चुनाव कराने के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।इस मौके पर आज्ञा राम यादव ,अमित पाण्डेय , सुरेंद्र मिश्रा,अनिल तिवारी , लालबाबू मिश्रा,जय प्रकाश साहू, प्रिंस मिश्रा,विष्णु प्रकाश पांडेय, राजकुमार पाण्डेय,सुनील कुमार, नसीम खान.संतराम यादव, राम निरंजन, आफताब, प्रदीप मिश्रा,जगमोहन आर्या, शशि भूषण मिश्रा,राम रतन,पवन कुमार , बजरंगी यादव,राहुल , धर्मेन्द्र कुमार,सुमित कुमार सहित तमाम ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared