मिशन  शक्ति अंतर्गत बाल विवाह पर छात्राओं को किया जागरूक

मिशन  शक्ति अंतर्गत बाल विवाह पर छात्राओं को किया जागरूक
     बांसी – तहसील क्षेत्र के मरवटिया बाजार स्थित शेष मणि चतुर्वेदी इंटर कॉलेज बसडीला में मिशन शक्ति फेज -05 के अंतर्गत बाल विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से बडी संख्या में स्कूली बालिकाओं को बाल विवाह से होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया।


          जिला महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सौजन्य से श्रीचंद्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सोमवार को विद्यालय पर संपन्न हुए कार्यक्रम में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अजीत कुमार के द्वारा बाल विवाह के बारे मे विस्तृत जानकारी देने के अलावा महिला कल्याण विभाग से सम्बंधित,  मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल श्रम की रोकथाम, किशोर न्याय बोर्ड, तथा चाइल्ड लाइन 1098, एवं  महिला हेल्प लाइन नम्बर 181  घरेलू हिंसा से सम्बंधित जानकारी दी गई। रोमा पाण्डेय द्वारा बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्रीमती अनसुइया चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य भूपेंद्र चतुर्वेदी, अध्यापक अजय कुमार, वीरेंद्र यादव, शैलेन्द्र पाण्डेय, दिवाकर शुक्ला, स्वामीनाथ शुक्ला, आदित्य ओझा, अनुराधा, शर्मीला, उर्मिला, सपना, संजू, विशाल आदि  उपस्थित रहे।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared