कुंए में कूदने से गई युवक की जान

कुंए में कूदने से गई युवक की जान

  बांसी – शिवनगर डिंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत करही- बगही  ग्राम पंचायत के बगही गाँव में लगभग 35 – 40 वर्षीय ब्यक्ति के कुंए में डूबने का मामला सोमवार सुबह लगभग 09:00 बजे प्रकाश में आया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कुंए से निकलवा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।
           मिली जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से बीमार चल रहा बगही निवासी राजेश त्रिपाठी उर्फ डब्लू पुत्र धनुष यज्ञ सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे गांव के पानी से भरे कुएं में कूद गया। जब तक लोगों को जानकारी होती उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय द्वारा मृतक के शव को विधिक कार्यवाई के उपरांत पीएम के लिए भेजवा दिया गया। अचानक हुई घटना से जहाँ हर क़ोई हतप्रभ है, वहीं पत्नी व दो छोटे बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने बताया है कि मृतक के शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared