बाढ़ क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया दौरा

बाढ़ क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया दौरा

सिद्धार्थनगर।दो दिन से हो रहीं लगातार मूसलाधार बरसात से बाढ़ क्षेत्र में शनिवार को जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर ने शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांव तौलिहवा का निरीक्षण किया। वह ग्रामसभा तौलिहवा के बालानगर पहुंच कर बाढ़ का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बतचीत की लोगों ने बताया कि यहां हर वर्ष बाढ़ आती है जिससे हमारी फसल नष्ट हो जाती। सड़क खराब होने की समस्या भी बताई। 

उन्होंने ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन उससे बचाव के लिये मातहतों को निर्देशित किया । बीमार और बुजुर्ग के बारे में भी पूछा। पत्रकारों द्वारा बाढ़ से बचाव के उपाय पूछने पर उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर बाढ़ ग्रस्त हर गांव में नाव की व्यवस्था कर दी गयी है।जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की भी व्यवस्था किया जाएगा।इस दौरान उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ चन्द्रभान सिंह, तहसीलदार अजय कुमार सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared