*मांगों के समर्थन में पांच सितंबर को लखनऊ में हुंकार भरेंगे शिक्षा मित्र*
*@कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षा मित्रों ने बैठक कर बनाई रणनीति*
सिद्धार्थनगर।आदर्श शिक्षामित्र शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी शिक्षा मित्र स्थायीकरण करने या तब तक सामान कार्य, सामान वेतन लागू करने समेत सात सूत्री मांगों के समर्थन में पांच सितंबर को लखनऊ में हुंकार भरेंगे। शिक्षा निदेशालय पर धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उच्चाधिकारी को सौपेंगे।
ये बातें आदर्श शिक्षामित्र शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला ने कही। वह बुधवार को बीआरसी मिठवल में शिक्षा मित्रों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि लखनऊ में शिक्षक दिवस पांच सितंबर के अवसर पर शिक्षा निदेशालय पर आयोजित धरने में शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थापित करते हुए समान वेतन व सुविधाएं मुहैया कराई जाए। महिला शिक्षामित्रों को ससुराल के विद्यालयों में स्थानानतरण, जिले के शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय, पास के विद्यालयों में वापसी, मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को नौकरी व आर्थिक सहायता, चिकित्सीय अवकाश या कैशलेस चिकित्सा सुविधा, आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जाए। महिला शिक्षा मित्रों को सीसीएल की सुविधा, आकस्मिक अवकाश 11 की जगह 14 व अर्ध आकस्मिक अवकाश, सेवानिवृत की उम्र 62 वर्ष करने जैसे बिंदु शामिल थे। कहा कि महंगाई के दौर में शिक्षा मित्रों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई, परिवार के बीमार सदस्यों की दवाई जैसे अहम बिंदुओं पर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। अब 10 हजार मानदेय से काम नहीं चल पा रहा है। आर्थिक समस्या से जूझ रहे कई शिक्षा मित्रों की सदमें में जान भी जा चुकी है। ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र चौरसिया की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में रामसुख चौधरी, अशोक मिश्रा, मोतीलाल यादव, सुभाष यादव, रामकिशोर, सिराजुद्दीन, पूनम मिश्रा, वंदना सिंह, पूनम श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश पाठक, रामदास चौधरी, अशोक मौर्य, प्रदीप तिवारी, राम भवन, विनोद चतुर्वेदी, देवी प्रसाद त्रिपाठी, इम्तियाज अहमद, राजेश, श्यामचंद चौधरी, विजय प्रताप सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, संजय कनौजिया, रविशंकर त्रिपाठी, पवल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर
मांगों के समर्थन में पांच सितंबर को लखनऊ में हुंकार भरेंगे शिक्षा मित्र:https://youtu.be/ZArccROutKc?feature=shared
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin