*बाढ़ का कहर जारी दर्जनों गांव की स्थिति जस की तस*, जोगिया यल बी बांध के बाएं तट पर बसे गांव की स्थिति जस् की तस बनी हुई है बेशक बूढ़ी राप्ती नदी का पानी कम हो रहा है परंतु नदी के बाएं तट पर बने यल बी बांध के बाएं तरफ बसे ग्रामीणों की स्थिति बाढ़ में बदहाल है ।
जब तक जोगिया तथा तनजवा में बने रेगुलेटर के फाटक खुलेंगे नहीं तब तक यल बी बाँध के बाय तट पर बसे गांव में जमा पानी नदी में जाएगा नहीं। परिणाम स्वरूप स्थिति जस की तस बनी रहेगी। महुआ, ककरही ,गंगवल टिकरिया, भिटिया राजा, कुंवरापार, उदयपुर तथा जोगिया क्षेत्र के दर्जनों गांव की स्थिति बद से बदतर है। स्कूलों में पानी भरा हुआ है, खेती किसानी बर्बाद हो गई, बच्चों की पढ़ाई लिखाई बंद है ।
घर में खाने-पीने की चीजे की किल्लत है। शासन प्रशासन द्वारा कोई राहत नहीं है लोग लाचार हैं बेबस हैं किसी तरह जिंदगी यूं ही काटने के लिए मजबूर।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।