विद्युत चोरी के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान: जेई

विद्युत चोरी के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान: जेई
हर्रैया। 33/11 विद्युत उपकेंद्र हर्रैया टाउन के अवर अभियंता के एम यादव ने कहा कि जो उपभोक्ता विद्युत का बिल नही जमा कर रहे है तथा जिन उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी किया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी।
                             गौरतलब है कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं।तमाम उपभोक्ताओं ने कम लोड का कनेक्शन लिया है जबकि उनके द्वारा विद्युत उपभोग अधिक किया जा रहा है।कई लोग एक किलो वॉट लाइट,पंखा का कनेक्शन लेकर एसी और अन्य हैवी विद्युत उपकरण का प्रयोग कर रहे हैं।कई उपभोक्ता बिजली का बिल भी नही जमा कर रहे है।अवर अभियंता ने कहा कि उपभोक्ता बकाया विद्युत बिल जमा कर दें। साथही उपभोग के अनुसार कनेक्शन का लोड बढ़वा लें।कहा कि शीघ्र ही छापे मारी कर ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared