*भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन*
बानगंगा।शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र के चिल्हिया मंडल में मंडलअध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल तथा विशिष्ठ अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा रहे ।उक्त अवसर पर लोकसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी, पूर्व लोकसभा प्रभारी दुर्गा राय, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य, जिलामंत्री अजय उपाध्याय, सहित सभी मंडल के युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहें कार्यक्रम तो संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए सदैव कार्य करता है
नरेंद्र मोदी की सरकार को लाने में युवा कार्यकर्ताओं ने तन मन धन सब एक कर दिया था तब आज पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बनी, युवा कार्यकर्ताओं के बल पर ही भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के पथ पर अग्रसर हैं और यहीं कार्य आप लोगो को यहां भी करना है अपने युवा सांसद जगदंबिका पाल को भारी मतों से विजई बनाना है ।
सांसद प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं का योगदान अतुलनीय है संगठन के हर कार्यो को गाँवों तक आम जन मानस के बीच प्रचारित कर पुनः नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री देखना आज देश का हर युवा चाहता है और आपका सांसद आप लोगो के बीच सुख दुःख में आप लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करता है पूर्व लोकसभा प्रभारी दुर्गा राय ने कहा हम सब यहां एकत्र होकर अपने प्रत्याशी सांसद जगदंबिका पाल को अधिक मतों जिताने के लिए एकत्र हुए है।
ताकी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के क्रम में अपना योगदान दें सके कार्यकर्म का संचालन महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव ने किया कार्यकर्म में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपचंद साहनी, दुर्गेश यादव, जितेन्द्र चौधरी, रोहित गुप्ता, नीलेश चौधरी, राधे बाबा, धीरज सिंह, राघवेंद्र मिश्र सर्वदेव शुक्ल सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।