*गेहूँ की खडी फसल में आग लगने से सैकडों बीघा फसल राख

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*गेहूँ की खडी फसल में आग लगने से सैकडों बीघा फसल राख*   
सिद्धार्थनगर ।कोतवाली क्षेत्र के बैरवास गाँव में गेहूं के खडी फसल में सोमवार देर शाम आग लग गई।जिससे किसानों का सैकड़ों बीघा खडी फसल जलकर राख हो गई।जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को ग्राम बैरवास के सीवान में देर शाम आग लग जाने से किसानों की खडी फसल जलकर राख हो गई।फसल सूखी होने के कारण आग कुछ ही देर में काफी दूर तक फैल गई। गांव के लोगों के अनुसार दो छोटे बच्चे खेल रहे थे और किसी कारण से आग लगा दिए।

देखते ही देखते आग इतना विकराल हो गया कि लगभग 200 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। सूचना पाते ही लोटन कोतवाली प्रभारी विजय शंकर सिंह अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए। चौकी हरिवंशपुर के जवान जयहिंद, प्रवेश व सशस्त्र सीमा बल भुसौला कैम्प के एस आई अपने जवानों के साथ आग बुझाने वाले उपकरण को लेकर तथा खैरा घाट के इंस्पेक्टर भी अपने जवानों के साथ पहुंच गए।

सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया। दोनों छोटे बच्चों को एस ओ लोटन पूछताछ के लिए ले गए है। एसएसबी के एस आई गिरधारी लाल भुसौला कैम्प से चार सिलेंडर लेकर आए और उन्होंने कहा आग पर काबू पाया जा सके।इसके लिए हम लोगों ने सीमा क्षेत्र में तुरंत गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे थे आग बुझाने में सफलता मिल गया है।फिलहाल तमाम किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared