रात मे कीमती भैस लेकर चोर हुआ फरार

मोहम्मद अयूब-जिला की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

रात मे कीमती भैस लेकर चोर हुआ फरार*

सिद्धार्थनगर ।शोहरतगढ थाना क्षेत्र के महला चौराहे के पास से सोमवार को देर रात चोरो ने एक घारी से तीन भैस लेकर फरार हो गया,सुबह जब पशु मालिक को भैस चोरी का जानकारी हुआ तो हैरान हो गया।
जानकारी के अनुसार शोहरतगढ थाना क्षेत्र के सीमाई चौराहा महला के पास महला दक्षिण डीह निवासी ओमप्रकाश पुत्र बसन्त का घर और घारी महला से पकडिहवा बार्डर डवलपमेंट रोड के पास स्थित है। ओमप्रकाश के घर से 100 मीटर की दूरी पर पशु सेड( घारी) स्थित है, पशुसेड एक भैस, एक पडिया और एक पडवा का आशियाना था, रोज की तरह पशु मालिक ओमप्रकाश पशुओ को दाना पानी खिला पिलाकर घारी के दरवाजा पर ताला लगाकर अपने घर मे चला जाता था।रात को जब नीद खुलती तो एक बार  घारी का निरीक्षण कर लेता। ओमप्रकाश ने सोमवार को भी पशुओ को चारा देकर दरवाजे पर ताला लगाकर 100 मीटर की दूरी  पर स्थित अपने निवास घर पर चला गया,फिर रात 12 बजे के करीब घारी पर गया तो भैस घारी मे मौजूद थी इसके बाद रोज की तरह सोने चला गया।मंगलवार की सुबह जब घारी पर  गया तो दरवाजा का ताला टूटा था और तीनो भैस गायब थी गांव के आसपास इलाका मे बहुत खोजबीन किया। फिर खुनुवा पुलिस चौकी पर भैस की चोरी होने का तहरीर दिया ओमप्रकाश ने बताया कि तीनो भैस की कीमत कुल एक लाख रुपए के करीब थी। पुलिस चौकी इंचार्ज जगतनरायन यादव ने बताया कि भैंस की चोरी का तहरीर मिला है,जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जायेगी।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared