एक मां ने दो मासूम बिटिया की हत्या कर स्वयं आत्म हत्या करने का किया प्रयास-हालत गंभीर मेडिकल कालेज रेफर-घटना का कारण जांचने में जुटी पुलिस

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

*दो बेटियों की हत्या कर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, मेडिकल कालेज रेफर, जांच में जुटी पुलिस*




निचलौल थाना क्षेत्र के घोड़हवा में एक महिला ने कमरे के अंदर अपनी दो मासूम बच्चियों की हत्या कर आत्महत्या की कोशिश की है।  मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं घायल महिला को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।


  जानकारी के मुताबिक निचलौल नगर के घोड़ाहवा वार्ड निवासी अमन विश्वकर्मा की पत्नी अपनी दो बच्चियों और एक भांजी के साथ घर में रहती थी। आज दोपहर करीब 4 बजे उसकी भांजी शिखा स्कूल से पढ़कर जब वापस लौटी तो दरवाजा बंद था। जिसके बाद उनके शोर मचाना शुरू किया।

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो घर में अमन की पत्नी साक्षी, बेटी आरोही और अपेक्षा जमीन पर खून से लथपथ हो कर गिरे पड़े थे। जिसे देख चीख पुकार मच गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जहां दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल साक्षी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर सीओ निचलौल और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। वहीं जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा तथा अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ली।

घटना के बाद मोहल्ले में चीख पुकार मची हुई है। वहीं इस दर्दनाक घटना को सुनकर द सनसनी मची हुई है जिससे कि सभी की घटना को सुन दिल दहल जा रही ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared