🔷 *पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा किया गया कई थानों का आकस्मिक निरीक्षण। थानों के रिकॉर्ड, हवालात , मालखाना, शस्त्रागार आदि का किया निरीक्षण
🔷 *आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थाना प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण एवं सभी तरह की पेंडेंसी खत्म करने हेतु किया निर्देशित।
🔷 *समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को क्षेत्र के धार्मिक स्थलों, संवेदनशील क्षेत्र, बैंक, एटीएम के साथ-साथ क्षेत्र के गुंडा, बदमाशों, एचएस की प्रॉपर चैकिंग करने के दिए निर्देश।
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु प्रदेश के समस्त जिलों में थानों के निरीक्षण किए जा रहे है। इसी क्रम में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना द्वारा आज दिनांक 10.03.2024 को ग्राउंड पुलिसिंग जानने हेतु कई थानों ठूठीबारी, बरगदवा, परसामलिक, नौतनवां एवं सोनौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी थानों के थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया। थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को चेक किया गया तथा थाने हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति देखी गई एवं संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
सबसे पहले पुलिस अधीक्षक थाना ठूठीबारी पहुंचे जहां थाना प्रभारी एवं ड्यूटी स्टॉफ उपस्थित मिले। थाने का हवालात चेक करते हुए साफ-सफाई व कंबलों की स्थिति, हवालात में रोशनी की स्थिति आदि का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक निर्देश निर्गत किए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक थाना बरगदवा, नौतनवा, सोनौली, परसामलिक क्षेत्र में पहुंचे जहां संबंधित क्षेत्रों में गश्त में लगे अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र में ड्यूटी करते मिले।
जिन्हें मुस्तैदी से गश्त करने, धार्मिक स्थलों, संवेदनशील स्थान, बैंक, एटीएम, क्षेत्र के गुंडा बदमाशों की सतत् चेकिंग करने संबंधी निर्देश दिए गए। थानों पर उपस्थित स्टॉफ से चर्चा की जो किसी भी घटना के समय तत्काल रिस्पोंड करने की स्थिति में मिले। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थानों के रिकॉर्ड, हवालात, मालखाना चेक किए गए। सभी थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण , शिकायतों का निराकरण, *आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सभी तरह की पेंडेसी खत्म करने, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण को सख्त हिदायत दिया कि उनसे अपेक्षित समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण व सही तरीके से करें। बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी गण को अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहकर वहां के संभ्रांत लोगों से नियमित संपर्क में रहने व क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों तथा आम जन के शिकायतो का विधि के अनुसार समय से निस्तारण करने हेतु हिदायत दिया गया।*