महराजगंज जनपद के सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग लक्ष्मीपुर के सटे गांव के एक अधेड़ किसान के उपर उस समय जंगली सुअर ने हमला कर दिया जब वह खेत में फसल की रखवाली करने गया था। सूचना पाकर घर से पंहुचे परिजन गंभीर रूप से घायल को इलाज कराने के लिए सीएचसी लक्ष्मीपुर लेकर गए।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत खट्टू पुत्र भूलन 55 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर कैथवलिया अपने मकान से कुछ दूरी पर सांग सब्जी की खेती किए हुए हैं । शनिवार को रात्रि में कुत्तों की शोर खेत की तरफ सुनकर सब्जी के खेती की रखवाली के लिए चले गए।
खेत में पहले मौजूद जंगली सुअर ने अधेड़ किसान पर अटैक कर दिया।जिसके चपेट में आने के पैर लहूलुहान हो गया।शोर सुनकर घर से अन्य परिजन पंहुचे ।तब जाकर जंगली सुअर भागा।गंभीर रूप से घायल अधेड़ किसान को परिजन सीएचसी लक्ष्मीपुर में इलाज कराने लिए लेकर आए हैं ।जहां पर इलाज चल रहा है।