🔷 *महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत श्रीमान् जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों का भ्रमण कर, सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा*
🔷 *थाना ठूठीबारी क्षेत्र स्थित पौराणिक शिव मंदिर इटहिया में किया गया पूजन-अर्चन व जलाभिषेक*
🔷 *महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत मंदिरों पर लगने वाले मेलों की परखी गई सुरक्षा व्यवस्था
महराजगंज ! महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों में आयोजित होने वाले मेलों एवं शिव भक्तों की भारी भीड़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा थाना ठूठीबारी क्षेत्र अंतर्गत स्थित पौराणिक शिव मंदिर व थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित कटहरा शिव मंदिर सहित जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों का भ्रमण कर सुरक्षा, यातायात व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
मंदिरों के महंत से महाशिवरात्रि के मददेनजर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तत्पश्चात डीएम-एसपी द्वारा मंदिर में पूजन-अर्चन व जलाभिषेक किया गया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
इसके बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा संपूर्ण मंदिर/मेला परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, कंट्रोल रूम में स्थित सीसीटीवी कैमरों की निगरानी देखी गई ।
महाशिवरात्रि के अवसर पर आस पड़ोस के जनपदों सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए इटहिया शिव मंदिर आते हैं। इस लिहाज से सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त होनी चाहिए। कहीं भी किसी भी व्यवस्था में लापरवाही या हीलाहवाली न की जाय और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। उन्होंने मंदिर परिसर में लगे सीसी कैमरों के सुचारू रूप से कार्य करने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी निचलौल बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं तैनात अधिकारी/कर्मचारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।