पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर के जनपद आगमन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शिष्टाचार मुलाकात किया गया। द्वारा पुलिस अधीक्षक महराजगंज के साथ आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न स्थानों पर भ्रमणशील होकर चुनाव में लगने वाले पुलिस बल केन्द्रिय पुलिस बल के ठहरने वाले विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
*इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा*
1. थाना श्यामदेउरवा अन्तर्गत के0एस0आई0 इन्टर कालेज
2. दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज भिटौली
3. पण्डित दिन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज सदर कोतवाली आदि
विद्यालयो एवं पोलिंग बूध का निरीक्षण कर कमरों एवं साफ-सफाई,बिजली,पानी,शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं का व्यवस्थापन समय से पूर्व करने हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा संबंधी लगे उपकरणों का भी निरीक्षण किया गया तथा पाई गई कमियों को दूर करने हेतु संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात द्वारा थाना कोतवाली मे पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी कर्मचारीगणो के साथ मीटींग कि गयी तथा चुनाव के तैयारीयो के बारे मे समीक्षा किया गया।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत प्राप्त होने वाले अर्द्ध सैनिक बल, पुलिस बल के ठहरने हेतु चिन्हित विद्यालयों का भौतिक सत्यापन समय से पूर्ण कर लिया जाये तथा चुनाव सम्बन्धित सूचनाओं को अविलम्ब सर्वसम्बन्धित को प्रेषित किया जाये तथा चुनाव रजिस्टर का भली भांति अवलोकन करते हुए सम्पूर्ण आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया*।