38 जोड़े नवदंपति को विधायक प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश मिश्र समेत बीडीओ ने दिया आशीर्वाद:45 ग्राम की जगह 38ग्राम का मिला दूल्हन को बिच्छुआ,पायल,सीएम सामुहिक विवाह लक्ष्मीपुर परिसर का हाल

गजेन्द्र नाथ पांडेय -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

38 जोड़े नवदंपति को विधायक प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश मिश्र समेत बीडीओ ने दिया आशीर्वाद:45 ग्राम की जगह 38ग्राम का मिला दूल्हन को बिच्छुआ,पायल

महराजगंज जनपद लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में अपने अपने धर्म के अनुसार मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में एक दूजे के साथी बने नवदंपति। विधायक नौतनवा के प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश मिश्र समेत नौतनवा व लक्ष्मीपुर के बीडीओ ने नवदंपति के उज्जवल भविष्य के लिए बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक आशीर्वाद देकर सम्मानित किया है ।

मंगलवार को दिन में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में बौद्ध धर्म व इस्लाम धर्म समेत बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच मंद मंद मुस्कान के साथ 38 जोड़े नव दंपती एक दूसरे का जीवन साथी बनने का कसमें लिए।

विधायक प्रतिनिधि समेत बीडीओ ने दिया आशीर्वाद: लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर सामुहिक विवाह में बतौर विधायक प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश मिश्र का स्वागत बीडीओ नौतनवा पुष्प देकर किया। विधायक प्रतिनिधि मिश्र समेत बीडीओ नौतनवा व ज्वाइंट बीडीओ बिजय कुमार मिश्र ने सामुहिक विवाह में सम्मिलित नवदंपति को उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दिया।

सीएम सामुहिक विवाह में नवदंपति को मानक के अनुसार नहीं दे रहे जिम्मेदार जेवरात समेत अन्य सामग्री-देखने को मिला लापरवाही

यूपी सीएम के द्वारा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत गरीब लड़की एंव लड़कों की सामुहिक योजनाओं के बजट जो सामग्री जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा परोसा जा रहा है वह मानक विपरीत दिया जा रहा है जारी सूची के अनुसार।यह मामला पहली बार ही सामुहिक विवाह में नहीं दिखाई दे रहा रहा जिम्मेदार मानक विपरीत सामग्री देने में माहिर हो गए।यूपी सीएम का आदेश जिला समाज कल्याण अधिकारी पर सामुहिक विवाह के सामग्री के मानक को लेकर बेअसर दिखाई दे रहा है ।

जारी सूची के अनुसार सामूहिक विवाह में दूल्हन को 45ग्राम जेवरात सूची के अनुसार मिलना चाहिए। लेकिन लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर सामुहिक विवाह में 8ग्राम बिच्छुआ व 30ग्राम का ही पायल जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा परोसा गया।इसी तरह से जो भी नव दंपती के सामग्री मिलना है सब मे कटौती कर रहे हैं विभागीय जिम्मेदार अधिकारी। कटौती को लेकर आखिर जिले उच्चाधिकारी मौन क्यों?

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared